NEWSPR डेस्क: सूबे के लिए आज यानी मंगलवार का दिन बहुत बड़ा रहा. केंद्र सरकार की ओर से लगभग 5 लाख से अधिक वैक्सीन की खेप बिहार पहुंच गई है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने वैक्सीन की खेप को रिसीव भी कर लिया है.
16 जनवरी से राज्य में वैक्सीनेशन:
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 16 जनवरी से राज्य में वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा. राज्य सरकार ने अपनी ओर से तैयारी पूरी कर ली है. राज्य के लिए आज बहुत बड़ा दिन है. हमें खुशी हो रही है कि देश के वैज्ञानिकों ने बहुत कम समय में दुनिया के सामने कोरोना का वैक्सीन ला दिया.
विपक्ष पर बोला हमला:
मंगल पांडेय ने वैक्सीन के ऊपर विपक्ष की ओर से जारी टिका टिपण्णी पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जो लोग वैक्सीन को लेकर ऐसी बातें कर रहे हैं. मुझे मालूम नहीं कि वो वैज्ञानिक हैं कि नहीं हैं. मुझे ये भी मालूम नहीं कि वो स्वास्थ्य विभाग की पढ़ाई किए हैं या नहीं किए हैं. जहां तक वैक्सीन को लेकर सवाल है, तो वैक्सीन देश के वैज्ञानिकों ने परीक्षण के बाद ही लोगों के लिए तैयार किया है.
गौतलब है कि बीते दिनों सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने वैक्सीन को लेकर टिपण्णी की थी. उन्होंने व्यंगात्मक अंदाज में कहा था कि पहले प्रधानमंत्री जी वैक्सीन लें, तब हमलोग लेंगे.