सावन की पहले दिन सुल्तानगंज में गूंजा बोल बम, 105 किमी पदयात्रा पर रवाना हुए हजारों कांवड़िए

Jyoti Sinha

भागलपुर सावन महीने की पहली दिन सुल्तानगंज श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगी नजर आई। बिहार के सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा घाट से हजारों कांवड़िए बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर के लिए जल भरकर रवाना हो गए बोल बम के जयघोष के बीच कांवरिए उत्तरवाहिनी गंगा से गंगाजल लेकर 105 किलोमीटर की कठिन पदयात्रा पर निकल पड़े।

यह यात्रा रात-दिन लगातार पैदल चलकर पूरी की जाती है जिसमें श्रद्धालु देवघर पहुंचकर बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित करते हैं।श्रद्धालुओं ने बताया कि यह यात्रा कठिन जरूर है लेकिन भोलेनाथ में अटूट विश्वास ही उन्हें हर थकान और बाधा को पार करने की शक्ति देता है। सावन भर यही सिलसिला चलता रहेगा और सुल्तानगंज से हर दिन हजारों की संख्या में कांवरिए देवघर के लिए रवाना होते रहेंगे कावड़िया

Share This Article