भागलपुर सुल्तानगंजबिहार पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर सुल्तानगंज थाना पुलिस के द्वारा दुसरे दिन नशामुक्ति अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाला गया.इस कार्यक्रम की अध्यक्षता थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने किया.
इस कार्यक्रम में नगर सभापति राज कुमार गुड्डू, वार्ड पार्षद नवीन कुमार बन्नी, विभुति यादव,रुबी देवी, वार्ड प्रतिनिधि विपिन मंडल, पिंटू कुमार, जदयू नेता मिथलेश कुमार,राजद नगर अध्यक्ष अफरोज आलम,मो मंजुर, सहित दर्जनों पुलिस पदाधिकारी कर्मीयों एवं एलिमेंट्री स्कूल के छात्र एवं छात्राएं शामिल थे जो सुल्तानगंज थाना से पैदल निकल कर पुरे नगर भ्रमण करते हुए नशामुक्त हो देश हमारा, नशा करने से घर होगा बर्बाद, नशामुक्त हो देश हमारा के नारा लगाया गया इस दौरान एसआई प्रमोद कुमार,संजय कुमार,संजय यादव, प्रियंका कुमारी,प्रणव कुमार सहित इत्यादि पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे.