भागलपुर,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नव वर्ष प्रतिपदा उत्सव के उपलक्ष पर आज भागलपुर महानगर में पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, आनंदराम ढाँढाँनिया सरस्वती विद्या मंदिर से पथ संचलन शुरू हुआ और पूरे शहर का भ्रमण कर इसी विद्यालय में समाप्त भी हुआ.
पथ संचलन में हजारों की संख्या में स्वयंसेवकों में अपनी वेशभूषा में पद संचलन में बैंड के धुन पर कदमताल करते दिखे, संघ के कार्यकर्ताओं में लोगों से रस निर्माण में कार्य करने का आवाहन किया, हाथों में लाठी और खाकी फुल पैंट व सफेद शर्ट में यह स्वयंसेवक जब निकले तो वहां का माहौल ही कुछ अलग था, पथ संचलन कार्यक्रम के बाद आद्धसरसंघ चालक प्रणाम और बौद्धिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। पथ संचलन में स्वामी विवेकानंद पंडित मदन मोहन मालवीय डॉक्टर बलिराम हेडगेवार और गुरु गोलवलकर की तस्वीर पर स्वयंसेवकों ने पुष्प अर्पित किए । माय कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण के लिए काम करने का संदेश दिया।