दूसरी सोमवारी पर बाबा मनोकामना नाथ मंदिर में भांग से बना शिवलिंग बना आकर्षण का केंद्र, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Jyoti Sinha

भागलपुर श्रावण मास की दूसरी सोमवारी के पावन अवसर पर भागलपुर स्थित बाबा मनोकामना नाथ मंदिर में अनोखी श्रद्धा देखने को मिल रही है। यहां भक्तों द्वारा एक बोरा भांग से विशाल शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है, जो न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना है, बल्कि लोगों के आकर्षण का भी केंद्र बन गया है मंदिर समिति के अनुसार, यह भांग से बना शिवलिंग शाम को विशेष आरती के लिए तैयार किया जाएगा। श्रद्धालु इस दृश्य को देखने के लिए सुबह से ही मंदिर परिसर में जुटने लगे हैं। भक्तजन ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयघोष के साथ वातावरण को शिवमय बना रहे हैं इस विशेष आयोजन को लेकर मंदिर प्रबंधन ने व्यापक तैयारी की है। भांग, जिसे भगवान शिव का प्रिय माना जाता है, उसी से यह शिवलिंग तैयार किया गया है।

इसे बनाने में कारीगरों और स्वयंसेवकों ने मिलकर कई घंटे मेहनत की। शाम को होने वाली आरती में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ दूर-दराज से आए कांवरियों और पर्यटकों की भारी उपस्थिति रहने की उम्मीद है।
मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया है। चारों ओर भक्ति संगीत की धुनें गूंज रही हैं, जिससे श्रद्धालु भक्ति भाव में डूबे नजर आ रहे हैं। मंदिर समिति ने बताया कि श्रावण मास की प्रत्येक सोमवारी को कुछ विशेष आयोजन किए जाते हैं, लेकिन इस बार भांग से शिवलिंग बनाने का निर्णय श्रद्धालुओं के विशेष आग्रह पर लिया गया।प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र विशेष इंतजाम किए गए हैं।

Share This Article