सदर अस्पताल परिसर स्थित बल्ड बैंक के परिसर में विश्व रक्तदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर आयोजिए रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुंगेर के नए जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, मेयर कुमकुम देवी, जिले के प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर रामप्रवेश,रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार, महासचिव देव कुमार पिंटू, हेमंत सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।। मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि 14 जून से 13 जुलाई तक 1 माह तक रक्तदान शिविर जिले के विभिन्न इलाकों में आयोजित की जाएगी .
आयोजित समारोह में मुंगेर जिले के रक्त वीरों को जिला पदाधिकारी ने अपने हाथों से प्रशस्ति पत्र एवं माला पहनकर सम्मानित किया ।इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी को रक्तदान करना चाहिए यह महत्वपूर्ण है । खास कर युवाओं को इसमें आगे आना चाहिए । रक्तदान महादान है। इससे आप किसी की जान तो बचाते है साथ ही खुद को भी फिट रखते है ।