29वी वाहिनी एस एस बी. के कमांडेंट एच के गुप्ता को गुप्त सूचना मिली की बाराचट्टी क्षेत्र के सबलपुर कोठी (भलुआ चट्टी)के जंगल में कुछ तस्करों के द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है , तत्पश्चात एस एस बी धनगाई के सहायक कमांडेंट शिवराम कृष्णन ने बाराचट्टी पुलिस और राजस्व विभाग बाराचट्टी को साथ मिलकर एक संयुक्त टीम का गठन किया, एस एस बी धनगाई, बाराचट्टी पुलिस और सर्किल ऑफिस बाराचट्टी द्वारा संयुक्त रूप से सबलपुर कोठी के जंगल में समय 23:30 बजे सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
सर्च के दौरान सर्च पार्टी जंगल में बने एक घर के पास जैसे ही पहुंची तो सशस्त्र बल को देखते ही उस घर से कुछ आदमी को भागते हुए देखा गया ,जिसे सशस्त्र बल के मदद से पकड़ने की कोशिश किया गया ,भागते हुए आदमी में से एक आदमी को सशस्त्र बल के मदद से पकड़ लिया गया तथा बाकी लोग जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।पकड़े गए आदमी ने अपना नाम विजय मांझी बताया,तत्पश्चात विजय मांझी की घर की तलाशी ली गई तो उस घर से तीन(03)प्लास्टिक के बोरा में लगभग 60 किलो मादक पदार्थ (डोडा) तथा घर के बगल में धान के खेत में बने मचान में एक देसी बंदूक के साथ अभियुक्त विजय मांझी को गिरफ्तार किया गया किया गया।