नालंदा में पत्रकार को गोली मारने के मामले में एक गिरफ्तार, मुख्य अभियुक्त अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर

Patna Desk

 

NEWSPR डेस्क। नालंदा पुलिस को पत्रकार को गोली मारने की मामले में सफलता मिली है। पुलिस ने बीते दिनों पत्रकार को गोली मारने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्टल, 2 कारतूस, एक मोबाइल भी बरामद किया है।

बता दें कि 22 जनवरी को हरनौत थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी पत्रकार रवि कुमार को बदमाशों ने बातचीत के दौरान गोली मार दी थी। बदमाश अपने भाई की खबर छपने से गुस्से में था। घटना की गंभीरता को लेते हुए पुलिस अधीक्षक नालंदा के द्वारा सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इसी क्रम में बाढ़ थाना क्षेत्र के बुढ़ानपुर गांव निवासी अवधेश प्रसाद का पुत्र श्याम कुमार को लोडेड देसी पिस्टल और जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त अपने सहयोगियों के साथ फिर से पत्रकार को सबक सिखाने के लिए आया हुआ था। जिसके पूर्व ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट एवं अन्य अपराधिक घटनाओं में इसके खिलाफ दर्जनों मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है। मौके से अन्य अपराधी भागने में सफल रहे। हालांकि जो मुख्य अभियुक्त मल्लू यादव है वो अब भी पुलिस के पकड़ से दूर है।

 

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट

Share This Article