बिहार: भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद, अफीम-गांजा और ब्राउन सुगर समेत डोडा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर गया से है। जहां बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बिहार झारखंड के सिमा पर गांव सिसियातरी से भारी मात्रा में मादक पदार्थ तरल अफीम और डोडा बरामद किया गया है। बता दें कि सशस्त्र सीमा बल बीबी पेसरा कैंप के जवानों ने छापेमारी करते हुए इसे बरामद करने में सफलता पाई है। एसएसबी कमांडेंट हरेकृष्ण गुप्ता के नेतृत्व मे बाराचट्टी थाना की पुलिस ने सिसियातरी गांव मे छापेमारी की कार्रवाई कर मादक पदार्थ बरामद किया गया।

एसएसबी कमांडेंट हरेकृष्ण गुप्ता में बताया कि सिसियातरी गांव के घरो मे छुपाकर रखा गया डोडा व तरल अफीम को जवानो ने बरामद किया है। सूचना मिली कि प्लास्टिक के पैकेट मे पैक कर डोडा को बेचने की तैयारी की जा रही है। जिसमें कार्रवाई करते हुए 277 बोड़ा डोडा, 150 किलो तरल अफीम,20 किलो गांजा एंव ब्राउन सुगर 4 सौ ग्राम बरामद किया गया वही एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी जवानों को पुरस्कृत करने का कार्य किया जाएगा विभाग के पदाधिकारीयो को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

वर्ष 2006 यानी 16 साल के बाद पहली दफा सिसियातरी गांव से इतना अधिक मात्रा मे डोडा,गांजा,ब्राउन सुगर एव तरल अफीम को बरामद करने मे पुलिस को सफलता मिली है। 2006 मे रहे डीआईजी सुनील पांडे के नेतृत्व में चार जिले के एसपी औरंगाबाद, गया, नवादा एवं जहानाबाद के संयुक्त कार्रवाई में सिसियातरी गांव से पांच किलोमीटर पीछे पिपराही गांव से गांजा को बरामद किया गया था। वहीं खेतों में लगे अफीम की खेती को नष्ट करने की करवाई पहले कि गई थी। उसके बाद यह दुसरी उपलब्धि है।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Share This Article