73 दिनों बाद NMCH में मिला कोरोना संक्रमित मरीज, अभी भी बिहार में कोरोना के 26 ऐक्टिव मामले

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना के MNCH में 73 दिनों बाद फिर एक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिला है। इससे पहले 4 सितंबर को मरीज मिला था। इसके अलावा पटना AIIMS में बीते 5 दिन में एक संक्रमित की मौत हुई है। बिहार में अभी भी कोरोना संक्रमण के 26 एक्टिव मामले मौजूद हैं। NMCH में कोरोना रिपोर्टिंग के नोडल अफसर डॉ. मुकुल कुमार सिंह का कहना है कि 4 सितंबर के बाद पहला मामला कोरोना का आया है। पटना की एक 22 साल की महिला कोरोना संक्रमित भर्ती हुई है। वह छठ पर्व के दौरान महिला संक्रमित हुई है। नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में उसे भर्ती किया गया था, लेकिन परिजन उसे डिस्चार्ज कराकर इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए हैं।

पटना AIIMS में 12 नवंबर को पटना के रहने वाले 81 साल के कोरोना संक्रमित पीके शर्मा की वायरस ने जान ले ली। घर वालों का कहना है कि कोरोना का पूरा लक्षण था, लेकिन जांच में पहले मामला पकड़ में ही नहीं आया। एम्स में भर्ती होने के बाद पहले रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन बाद में संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमण के कारण उनकी हालत बिगड़ती गई और 12 नवबंर को उनकी मौत हो गई। पटना एम्स में अभी भी दो संक्रमित भर्ती हैं, इसमें एक 13 साल का किशोर और एक 48 साल की महिला शामिल हैं। NMCH को बिहार सरकार ने कोरोना का डेडिकेटेड हॉस्पिटल बनाया था। यहां कोरोना काल में सामान्य मरीजों का इलाज बंद कर संक्रमितों का इलाज किया जाता था। कोरोना का मामला कम होने लगा तो सामान्य मरीजों का इलाज शुरू किया गया। 4 सितंबर को NMCH कोरोना से पूरी तरह से मुक्त हो गया। इसके बाद सामान्य मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल को पूरी तरह से खोल दिया गया, लेकिन 17 नवंबर को आए एक मामले ने फिर मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

Share This Article