राजधानी में दिन दहाड़े एक करोड़ की बड़ी लूट: अपराधियों ने कैश वेन के ड्राइवर और कर्मचारी की आंखों में मिर्च पाउडर डाला, उड़ाए पैसे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अपराधियों ने आज एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया। जहां चार से पांच की संख्या में बाइक से पहुंचे बदमाशों ने दिनदहाड़े कैश वेन से एक करोड़ की लूट कर ली। अपराधियों ने फिल्मी स्टाईल में ड्राइवर और कर्मचारियों की आंख में पहले मिर्ची पाउडर डाला फिर वेन से एक करोड़ उड़ा लिए।

बता दें कि घटना राजधानी से सटे गुरुग्राम की है। बताया जा रहा है की जब वारदात हुई उस वक्त कर्मचारी मारुति कंपनी की एजेंसी से पैसा कलेक्ट करने के लिए इको वैन में इंतजार कर रहा था। इसी बीच कुछ बदमाशों ने कैश कलेक्शन करने वाली एस एंड आईबी कंपनी के कर्मचारियों की आंख में मिर्ची डालकर एक करोड़ नकदी लूट ली।

कहा जा रहा कि सुबह से कर्मचारियों ने 11 कंपनियों से कैश कलेक्शन किया था। उसी कैश वैन के ड्राइवर और कर्मचारी की आंखों में पहले मिर्ची पाउडर डाला, फिर पिस्तौल की नोंक पर पूरी घटना को अंजाम दिया घटना राजधानी दिल्ली (Delhi) से सटे गुरुग्राम (Gurugram) की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। दिन दहाड़े बड़ी लूट की घटना से पुलिस भी चौंक गई। अपराधियों की तलाश जारी है।

Share This Article