बिहार: शराबबंदी को ठेंगा दिखाने में मस्त शराब कारोबारी, ट्रक से एक करोड़ की हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद राज्य में तस्कर धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार कर रहे। हालांकि उत्पाद विभाग और बिहार पुलिस की टीम इन कारोबारियों की धड़ पकड में जुटी है। जिससे आये दिन शराब की बड़ी खेप राज्य के अलग अलग जिलों में पकड़ी जा रही है।

ताज़ा मामला वैशाली जिले में सामने आया है। जहाँ पटना मद्य निषेध और नगर थाने की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में राजस्थान नंबर की 14 चक्का ट्रक में लगभग 1000 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है। बरामद शराब की कीमत करीब एक करोड़ रूपये बताई जा रही है। ट्रक में ऊपर से चुना ( पेंट ) लाद कर उसकी आड़ में अंग्रेजी शराब ले जाया जा रहा था।

इसी बीच पटना मद्य निषेध एवं नगर थाने की टीम द्वारा शाम 4 बजे जढूआ पुल के ऊपर शराब पकड़ी गई। 14 चक्का राजस्थान नंबर ट्रक से लगभग 1000 कार्टून हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस बात का पता लगाया जा रहा है की शराब को कहाँ से लाया जा रहा था ओर इसकी कहाँ डिलीवरी देनी थी।

वैशाली से प्रिंस की रिपोर्ट

Share This Article