भागलपुर,बिहार ग्रामीण बैंक एम्पलाई एवं ऑफिसर फेडरेशन की भागलपुर इकाई ने आज एक दिवसीय हड़ताल का आयोजन किया। यह हड़ताल ट्रेड यूनियन के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर की गई थी, जिसमें कुल 10 सूत्रीय मांगों को लेकर बैंक कर्मियों ने कार्य से विरत होकर विरोध जताया।हड़ताल में फाइव डे बैंकिंग व्यवस्था लागू करने, आईपीओ प्रस्ताव को वापस लेने, एवं कर्मचारियों की सेवा शर्तों में सुधार जैसी प्रमुख मांगें शामिल थीं। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का कहना था कि लगातार उपेक्षित मांगों के प्रति सरकार और बैंक प्रबंधन की उदासीनता के खिलाफ यह कदम जरूरी हो गया है इस हड़ताल को सफल बनाने में बिहार ग्रामीण बैंक एम्प्लाइज फेडरेशन के अध्यक्ष श्री रामअवतार यादव तथा ऑफिसर फेडरेशन के अध्यक्ष श्री तुलसी कुमार सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
दोनों नेताओं ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया, तो आगे चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा।कार्यक्रम में करीब 100 कर्मचारियों ने भाग लिया, जिसमें बैंक के प्रमुख कर्मचारी और अधिकारी जैसे – आकाश आनंद, रामावतार यादव, राकेश कुमार, जय शेखर, राजीव कुमार, अनुज कुमार, पंकज कुमार, चंदन कुमार सहित कई अन्य शामिल थे। सभी कर्मचारियों ने एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की और सरकार से शीघ्र समाधान की अपेक्षा जताई।प्रदर्शन के दौरान फेडरेशन की ओर से कहा गया कि ग्रामीण बैंक कर्मचारी देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, लेकिन उन्हें लंबे समय से वेतन, प्रमोशन और कार्यदशाओं में बराबरी का हक नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही निजीकरण की कोशिशों को भी कर्मचारियों ने सिरे से खारिज किया।कार्यक्रम शांतिपूर्ण रहा और कर्मचारियों ने अपने-अपने हाथों में तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान बैंकों का कामकाज आंशिक रूप से प्रभावित रहा।फेडरेशन के नेताओं ने अंत में चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आने वाले समय में लंबी हड़ताल और दिल्ली मार्च का रास्ता अपनाएंगे.