बिहार: अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भोजपुर में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा कि इस गोलीबारी की घटना में एक अधेड़ की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। ताजा मामला चरपोखरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां अपराधियों ने गोली बारी की घटना को अंजाम दिया है।

घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण एवं परिजनों की मदद से सभी को आरा सदर अस्पताल लाया गया । जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने एक अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो अन्य जख्मियों का इलाज चल रहा है।घटना के बाद स्थानीय थाना मामले की जांच में जुड़ गई।फिलहाल घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है।

हालांकि स्थानीय थाना पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुट गई है।वहीं इस गोलीबारी की घटना में मृत अधेड़ की पहचान चरपोखरी थाना क्षेत्र के स्व मुंशी प्रसाद के 65 वर्षीय पुत्र बैज नाथ प्रसाद के रूप में हुई। वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही।

आरा से आकाश की रिपोर्ट

Share This Article