RJD में राज्‍यसभा चुनाव के एक अनार, कई बीमार, अंतिम फैसला करने आ रहे लालू यादव पटना

Patna Desk

NEWSPR डेस्‍क। पटना बिहार के सियासी गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ राष्‍ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज शाम में इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से पटना आ रहे हैं। उनके साथ बेटी व राज्‍यसभा सदस्‍य मीसा भारती भी रहेंगी। पार्टी ने लालू को राज्‍यसभा चुनाव के प्रत्‍याशियों को तय करने के लिए अधिकृत किया है। माना जा रहा है कि आरजेडी से मीसा भारती की राज्‍यसभा चुनाव में उम्‍मीदवारी तय है। पार्टी के दूसरे प्रत्‍याशी को लेकर कई नाम चर्चा में हैं। एक अनार के कई बीमार हैं, ऐसे में फैसला लालू के अलावा कोई अन्‍य करने की स्थिति में नहीं दिख रहा है।

आपको बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में जमानत के बाद बेटी व राज्‍यसभा सदस्‍य मीसा भारती के दिल्‍ली स्थित सरकारी आवास पर रहकर इलाज करा रहे हैं। वे लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। समय-समय पर उनके पटना आने की चर्चा होती रही है। सोमवार देर शाम से भी उनके मंगलवार को पटना आने की चर्चा हो रही थी, लेकिन बेटी मीसा भारती ने इससे इनकार किया था। अब बताया जा रहा है कि वे बुधवार की शाम इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से पटना आ रहे हैं। उनके साथ मीसा भारती भी रहेंगी।

लालू प्रसाद यादव को पार्टी ने राज्‍यसभा चुनाव के प्रत्‍याशियों के चयन के लिए अधिकृ‍त किया है। चुनाव के लिए नामांकन शुरू है। जबकि पार्टी के प्रत्‍याशियों को लेकर अधिकृत घोषणा नहीं की गई है। इसे लेकर सस्‍पेंस बरकरार है। पार्टी की सिटिंग राज्‍यसभा सदस्‍य मीसा भारती का प्रत्‍याशी बनना तय माना जा रहा है। पार्टी के दूसरे प्रत्‍याशी के लिए जाने-माने वकील कपिल सिब्‍बल, बालीवुड फेम बाबा सिद्धिकी, पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की बीवी हिना शहाब, अब्‍दुल बारी सिद्धिकी आदि कई नाम चर्चा में हैं।

जिनमें से किसी एक को चुनना पार्टी में लालू के सिवा किसी दूसरे के वया की बात नहीं लग रही। पटना आकर सहमति बनाएंगे। राज्‍यसभा चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 31 मई है, इसलिए प्रत्‍याशी का फैसला इसके पहले तो हो ही जाएगा। अब नजरें आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर टिकीं हैं। किस नाम पर मुहर लगाएंगे अब देखना लाजमी होगा।

Share This Article