अनियंत्रित ऑटो पलटने से एक महिला की मौ/त ,तीन घायल

Patna Desk

भागलपुर पीरपैंती थाना क्षेत्र के खानपुर एनएच80 पर माघी पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान करने जा रहे ओटो के पलटने से महिला श्रद्धालु फूलन देवी की मौत हो गई। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि ओलापुर गांव से ओटो पर सवार होकर लगभग 10 लोग गंगा स्नान करने के लिए बटेश्वर गंगा घाट जा रहे थे रास्ते में खानपुर एनएच80 के पास ऑटो अनियंत्रित हो गया और पलट गया जिसमें फूलन देवी नामक महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई.

वहीं तीन श्रद्धालु घायल हैं सभी घायलों को पीरपैंती रेफलर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।घटना की सूचना पर पीरपैंती थाना के दरोगा राहुल कुमार ,बिंदेश्वरी यादव अपने दल बल के साथ पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया एवं मृतक महिला फूलन देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया है ।घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share This Article