बिहार:ईंट भट्ठा की दिवार गिरने से एक महिला की दबकर मौत, दो लोग बुरी तरह जख्मी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर नालंदा से है। जहां राजगीर थाना अंतर्गत चंडीमौ गांव में अचानक ईट भट्ठा का दीवार गिरने एक महिला की दबकर मौत हो गई है। जबकि एक 17 साल की लड़की जख्मी हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम, बीडीओ, राजगीर थानाध्यक्ष सहित कई अधिकारी घटनास्थल पहुंच गए और पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं।

बता दें कि चंडीमौ गांव में बाबा ईट भट्ठा पर दर्जनों मजदूर ईट बनाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक भट्ठा का दीवार गिर गया। जिसमें दबकर सोनी देवी की मौत हो गई है।  मृतक सोनी देवी नवादा जिला के हिसुआ के रहने वाली है। वहीं पुट्ठी कुमारी बुरी तरह से जख्मी हो गई है। जख्मी को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। बता दें कि इस पर बाहर से मजदूरों को लाकर काम कराया जाता था और अचानक यह घटना होने के बाद मजदूरों में काफी खौफ का माहौल देखा जा रहा है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि इस ईट भट्टे पर करीब 300 लोग काम करते हैं। घटना के समय दिवार के किनारे करीब 5 लोग मौजूद थे। राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम, बीडीओ पहुंचकर जाँच में जुट गए। वहां पर मौजूद लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया। फिलहाल एक महिला के मलबे में दबने से मौत हुई है। 2 लोग जख्मी हैं, जिनका इलाज करवाया जा रहा है। घटना कैसे घटी इसकी जांच की जा रही है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article