मुंगेर: जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के अग्रहण गांव के मजदूर चंदन ठाकुर से साइबर अपराधियों ने आंगनवाड़ी प्रोत्साहन राशि के नाम पर 32,600 रुपये की ठगी कर ली। यह घटना 16 दिसंबर को हुई, जब चंदन के मोबाइल पर एक फोन आया। ठगों ने बताया कि उसकी बेटी रिमझिम कुमारी की आंगनवाड़ी प्रोत्साहन राशि आई है, लेकिन उसकी पत्नी साक्षी कुमारी का बैंक अकाउंट क्लोज होने के कारण राशि उनके अकाउंट में नहीं जा पाई।फिर ठगों ने चंदन से व्हाट्सएप कॉल के जरिए संपर्क किया और फोन पे के माध्यम से सारी प्रक्रिया समझाई।
जैसे-जैसे चंदन ने निर्देशों का पालन किया, दो बार में कुल 32,600 रुपये उसकी एक्सिस बैंक के अकाउंट से निकाल लिए गए। ठगी का शिकार होने के बाद चंदन ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और फिर साइबर थाना में भी लिखित शिकायत दी।