पटनाः देश और दुनिया में कोरोना का संकट लगातार बढ़ते जा रहा है। वहीं बात अगर बिहार कि करें तो बिहार में शनिवार शाम 4 बजे तक जो अपडेट जारी किए गए हैं उसके तहत बिहार में मरीजों की कुल संख्या 8 हजार 858 हो गई है। इस दौरान बिहार स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि पिछले 24 घंटे में 261 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं बिहार में अब तक कुल 6 हजार 930 से कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें- पैसे के दम पर महिलाओं और लड़कियों को हवस का शिकार बनाते थे बाप-बेटे, गांव के तीन दोस्तों ने कर दी हत्या
आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की दर 78 फ़ीसदी है। इस दौरान बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि फिलहाल राज्य में कुल 1 हजार 871 एक्टिव मरीज हैं। जिनका इलाज चल रहा है। बता दें आपको कि स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि बिहार में पिछले 24 घंटे में कुल 8 हजार 742 सैंपल की जांच की गई है वहीं अब तक कुल 1 लाख 98 हजार 385 सैंपल की जांच की जा चुकी है।