ऑपरेशन लंगड़ा ! कुख्यात अपराधी का एनकाउंटर, गंभीर हालत में रेफर

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। सीतामढ़ी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ बेलसंड थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदौली बस स्टैंड के समीप शुक्रवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की सूचना है। इसमें जिले का कुख्यात शांतनु गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

बताया जा रहा है कि बिहार एसटीएफ और सीतामढ़ी की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात बेलसंड थाना क्षेत्र के चंदौली बस स्टैंड के समीप छापेमारी करने पहुंची थी। तभी वहां मौजूद कुख्यात बदमाश शांतनु को गिरफ्तार करने की कोशिश की गई वैसे ही बदमाशों की तरफ से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की।

पुलिस की गोली बदमाश शांतनु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान अन्य बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल अपराधी को तत्काल वहां के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने उसकी स्थिति को गंभीर पाते हुए उसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। शांतनु पर हत्या, आर्म्स एक्ट और मंदिर से मूर्ति चोरी सहित कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वही मौके से पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल तथा तीन खोखे भी बरामद किए हैं। फ़िलहाल शांतनु से पुलिस पूछताक्ष करने में जुट गई है.

Share This Article