NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में शराब बेचने और पीने वालों के खिलाफ पटना पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। सभी थानों की पुलिस अपने इलाकों के होटल, बैंक्वेट हॉल और स्लम एरिया को खंगाल रही है। साथ ही शराबियों को पकड़ने के लिए कोरोना काल के बाद पुलिस ने एक बार फिर से पटना की सड़कों पर ब्रेथ एनालाइजर का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।
मंगलवार की शाम से लेकर देर रात तक अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने रैंडमली चेकिंग किया। काफी सारे लोगों के मुंह में ब्रेथ एनालाइजर लगा उनसे फूंकने को कहा। अचानक से पुलिस के इस अभियान को देख लोगों के होश उड़ गए। वहीं, पुलिस ने शराब धंधेबाजों को पकड़ने के लिए कुल 72 स्थानों पर छापेमारी की। आपको बता दें कि बोरिंग कैनाल रोड में रैंडमली अभियान चलाया जिसमे कई लोग तो दूर से देख कर ही फरार हो गए. कइयों ने तो अपना गाड़ी तक मोड़ लिया. अचानक चेकिंग को देख कर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
वही दूसरी तरफ पुलिस ने कंकड़बाग थाना अंतर्गत आरएन सिंह मोड़ के पास से आयुर्वेदिक दवा के बड़े कारोबारी पिंटू सिंह को गिरफ्तार किया। जो अपने एक करीबी की शादी में शामिल होने जा रहा था। नशे में होने के कारण पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उनके साथ-साथ पान दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया। उसने भी शराब पी रखी थी।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…