भारत की बहन_बेटियों का सिंदूर उजारने वाले पाक फौज पोषित दूरदांत आतंकी को ऑपरेशन सिंदूर द्वारा भारतीय सेवा ने ठिकाने लगाया। जिसे लेकर सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने जमकर बोला है उन्होंने कहा कि इसके लिए विश्व की सबसे मजबूत और बहादुर सेना में से एक भारतीय सेना को बिहार वासियों की ओर से जय हिंद, जय जवान, आपकी सदा विजय हो। हमें हमारे सेना पर सदा गर्भ रहा है। दुश्मन हमारी सेना का का शौर्य, पराक्रम , अदम्य साहस, दिलेरी और बहादुरी का नमूना वर्ष 1948, 1965, 1971 और 1999 में देख चुकी है।
हमने सर्जिकल, हेयर स्टाइल कई बार कर अपनी क्षमता का परिचय भी दिया है। आज रात में की गई ऑपरेशन सिंदूर देश के इतिहास में सदा याद किया जाता रहेगा। हमारी सेना ने लाहौर के करीब पहुंचकर ऑपरेशन को अंजाम दिया है। हमारी सेना ने सैकड़ों आतंकी को ढेर किया है। पाकिस्तान सेना को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाक में किए गए नौ जगहों पर हमले सदा सपने में याद आते रहेंगे। हमें जख्म देने वाले इसे याद रखें,हमें छेड़ोगे तो हम छोड़ेंगे नहीं।छठी का दूध और नानी की याद दिलाते रहेंगे।भारत माता की जय।