पूर्णिया में बेखौफ अपराधियों का तांडव, फसल बो रहे किसान पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूर्णिया में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है । कहीं भी दिनदहाड़े गोलियां चलाने से नहीं चूक रहे अपराधी। ताजा मामला पूर्णिया के श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सहबज़्ज़ा गांव का है। जहां अपराधियों ने जमीनी विवाद में चमक लाल यादव नाम के एक व्यक्ति को गोली मार दी । घटना के संबंध में चमक लाल यादव ने बताया कि लंबे समय से जमीनी विवाद चला आ रहा है । शुक्रवार दोपहर करीब 1:20 में जब वह अपने घर से निकले तो उनकी नजर उनके खेत पर पड़ी ,जहां कुछ लोग उनके खेत पर फसल बो रहे थे । साथ ही साथ कुछ अज्ञात लोग भी वहां पर खड़े नजर आए । चमक लाल यादव ने थाना प्रभारी को फोन कर इस बात की सूचना और किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने की संभावना जताई । लेकिन थाना प्रभारी संतोष झा ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया ।

इधर फसल लगाने का विरोध करने पर चमक लाल यादव पर एक के बाद एक दनादन गोलियां चला दी गई, कुछ गोलियां हवाई फायरिंग में हुई तो कुछ के निशाने पर चमक लाल यादव थे । इनमें से एक गोली चमक लाल यादव के पांव में जा लगी । जिसके बाद वह जान बचाने के लिए वहां से भागने लगे । थोड़ी दूर भागने के बाद वह लड़खड़ा कर गिर गए। तब उन्हें एहसास हुआ कि गोली उनके पांव में लगी है । स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उठाकर पहले प्राथमिक उपचार कराया उसके बाद सीधे थाना ले गए । यहां भी थाना प्रभारी ने तकरीबन डेढ़ घंटे तक इन्हें घुमाया । गोली लगी अवस्था में चमक लाल यादव अपने परिजनों के साथ थाने का चक्कर काटते रहे । थाना प्रभारी ने काफी मशक्कत के बाद आवेदन को स्वीकार किया ।

आरोप है कि जब थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ गांव पहुंचे तो आसपास के लोगों ने बताया कि घटना के सभी आरोपी एक घर में बंद है । अगर तलाशी ली जाए तो हथियार के साथ सभी पकड़े जाएंगे । लेकिन पुलिस ने महिला पुलिस नहीं होने का हवाला देते हुए कोई भी कार्रवाई नहीं की और वहां से लौट गए । इधर बेहतर इलाज के लिए चमक लाल यादव को राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया लाया गया । जहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज चल रहा है। बताया गया कि एक्सरे के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि गोली पांव के अंदर फंसी है या बाहर निकल गई। लेकिन पुलिस पर लगातार लापरवाही का आरोप लगना आम लोगों के लिए समस्या का सवाल बनता जा रहा है।

Share This Article