कटिहार के मनिहारी प्रखंड के कुमारीपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार पर किसानों के साथ मारपीट और बंदूक की नोक पर मखाना लूटने का गंभीर आरोप मजदूरों ने लगाया गया है। मजदूर विवेक सिंह, सुखदेव सिंह, और शुभाष सिंह समेत कई अन्य किसानो ने बताया की मखाना उठाकर अपने घर लौट रहे थे।
जब वे कुमारीपुर चौक पहुंचे, तो कुछ लोगों ने लाठी, ठंटा से उन पर हमला कर दिया, जिससे कई किसान घायल हो गए किसानों का आरोप है कि इस हमले के दौरान पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार भी वहां मौजूद थे और उन्होंने गोलियां चलाईं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।वही दूसरी ओर पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि यह सब राजनीति से प्रेरित है और उन्हें आगामी पैक्स चुनाव को देखते हुए फंसाने की साजिश रची जा रही है। पंकज कुमार ने कहा, “यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है, मुझे इस घटना की कोई जानकारी नहीं है और न ही मैं इसमें शामिल हूं।” उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं और उन्हें बदनाम करने के मकसद से ये आरोप लगाए गए हैं।इस घटना के बाद मनिहारी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी पक्षों से जानकारी ली जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी। फिलहाल ग्रामीणों के बीच इस घटना को लेकर चर्चा तेज हो गई है.