पैक्स चुनाव जीतने वाले पैक्स अध्यक्ष शिवचरण प्रसाद को बदमाशो ने मारी गोली,विपक्षी गुट पर लगा आरोप

Patna Desk

नालंदा जिले में बुधवार को चार प्रखंडों में हुए पैक्स चुनाव की मतगणना के दौरान एक गंभीर घटना सामने आई। बिहारशरीफ प्रखंड के मेघी नगमा पंचायत पैक्स से नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष शिवचरण प्रसाद को बदमाशों ने उनके घर पर चढ़कर कर गोली मार दी।पैक्स अध्यक्ष बनने के कुछ घंटे बाद ही शिवचरण प्रसाद अपने घर पहुंचे थे। इससे पहले, उन्होंने दीपनगर बाजार स्थित देव स्थलों का भ्रमण कर आशीर्वाद लिया था।

घर पहुंचने के तुरंत बाद, हथियार से लैस बदमाशों ने उनके घर पर चढ़ गए। इस दौरान उनके पुत्र को लाठी-डंडों से पीटा गया और शिवचरण प्रसाद को गोली मार दी गई। घायल शिवचरण प्रसाद को पहले सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना के संबंध में शिवचरण प्रसाद के परिजनों ने आरोप लगाया है कि इस हमले में मेघी नगमा पंचायत के मुखिया और पूर्व पैक्स अध्यक्ष शामिल है।

Share This Article