आज पल्वी राज कंस्ट्रक्शन के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव को बेहतर टाउनशिप गोवा सिटी बनाने के लिए रेडियो 95बिग FM के द्वारा रियल एस्टेट सेक्टर में बेहतरीन काम करने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं बॉलीवुड सेलिब्रिटी मनीषा लांबा के द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया.
बता दे गोवा सिटी प्रोजेक्ट आधुनिक सुविधाओं से लैस है यह ऐसा प्रोजेक्ट है जो हर किसी के अपने घर के सपने को पूरा कर रहा है.अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि मेरा यह सपना है कि हर किसी का अपने घर का सपना पूरा हो, हम कम बचत पर लोगों को घर मुहैया करवाते है. गोवा सिटी प्रोजेक्ट सभी सुविधाओं से लैस प्रोजेक्ट है यहां पर 24 घंटे पावर बैकअप, फायर सेफ्टी, बिजली, सिक्योरिटी, लिफ्ट,कार पार्किंग, पार्क के साथ भूकंपरोधी सिस्टम और अन्य कई आधुनिक सुविधाएं मौजूद है. गोवा सीटी प्रोजेक्ट के साथ संजीव श्रीवास्तव ने सिंगापुर पैलेस प्रोजेक्ट को भी लॉन्च किया है जिसमें भी सभी सुविधाएं मौजूद है. गोवा सिटी प्रोजेक्ट रेरा नंबर है – BRERAP21329-006/163/R-1633/2024 और सिंगापुर पैलेस का रेरा नंबर है BRERAP12503-002/169/R-1670/2024