NEWS PR DESK- आज अक्षय तृतीया और मातंगी जयंती है. आज वैशाख शुक्ल तृतीया, रोहिणी नक्षत्र, शोभन योग, वृषभ राशि में चंद्रमा है. सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन है, जबकि रवि योग 04:18 पी एम से है. अक्षय तृतीया पूजा का मुहूर्त सुबह 5:41 बजे से है. सोना खरीदने का शुभ समय भी सुबह 05:41 बजे से दोपहर तक है. दैनिक पंचांग से जानते हैं आज के सूर्योदय, चंद्रोदय, मुहूर्त, भद्रा, राहुकाल, दिशाशूल, चौघड़िया आदि के बारे
अक्षय तृतीया पर खीर बनाकर माता अन्नपूर्णा को भोग लगाएं और पूरे परिवार को खिलाएं. मां अन्नपूर्णा की कृपा से सालभर आपके घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होगी. आज मातंगी जयंती है. 10 महाविद्याओं में से एक मां मातंगी की पूजा करने से दांपत्य जीवन सुखमय होता है, जल्द विवाह के योग बनते हैं, गीत और संगीत में प्रसिद्धि मिलती है. वशीकरण सिद्धि के लिए भी मां मातंगी की कृपा होनी जरूरी है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन त्रेता युग का प्रारंभ हुआ था, इस युग में प्रभु राम ने जन्म लिया था.
आज अक्षय तृतीया और मातंगी जयंती है. आज के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग हैं. आज वैशाख शुक्ल तृतीया, रोहिणी नक्षत्र, शोभन योग, गर करण, उत्तर का दिशाशूल और वृषभ राशि में चंद्रमा है. अक्षय तृतीया पर सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन है, जबकि रवि योग 04:18 पी एम से है. स्वर्ग की भद्रा देर रात 12:43 ए एम से है. अक्षय तृतीया के अवसर पर नदी स्नान करें, उसके बाद अपनी क्षमता के अनुसार, पानी, मौसमी फल, सत्तू, चीनी, पंखा, मिठाई आदि का दान करें. उसके बाद भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करें. अक्षय तृतीया पूजा का मुहूर्त सुबह 5:41 बजे से दोपहर 12:18 बजे तक है. आज सोना खरीदने का शुभ समय भी सुबह 05:41 बजे से दोपहर 02:12 बजे तक है.