आज के पंचांग में जाने शुभ और अशुभ मुहूर्त इस समय ना करें यह काम

Rajan Singh

NEWS PR DESK- आज बुधवार (Wednesday) है. आज के दिन यानी बुधवार को भगवान गणेशजी (Lord Ganeshji) की पूजा की जाती है. किसी भी शुभ कार्य से पहले गणेशजी (Ganeshji) के पूजा का विधान है.आज आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है. इस समय पितृपक्ष भी चल रहा है. पितृपक्ष में तर्पण का विशेष महत्व है. देशभर के लोग अपने पूर्वजों को इस 15 तिथि में जल से अर्घ्य देते हैं जिससे पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. इससे मनुष्य अपने पितृ ऋण से उतीर्ण होते हैं. आश्विन का यह मास मां दुर्गा को समर्पित है. इस मास में मां भगवती की पूजा अर्चना करने से धन्य-धान्य की प्राप्ति होती है. वैसे बुधवार गणेश जी को समर्पित है. बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है. गणेश जी शुभ काम के लिए जाने जाते हैं. किसी भी काम में सफलता के लिए गणेश जी की वंदना की जाती है. बुधवार को सुबह स्नान आदि कर पवित्र हो जाएं और तांबे के पात्र से गणेश जी को जल चढ़ाएं. इसके बाद मंत्र का उच्चारण करें और उन्हें मोदक से भोग लगाएं. गणेश जी की कृपा आपपर होगी. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल.

Share This Article