NEWSPR DESK- आज 11 सितंबर 2025 दिन गुरुवार है. आश्विन मास की चतुर्थी तिथि और अश्वनि नक्षत्र है. आज का दिन किस-किस समय शुभ है और किस समय अशुभ.आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त, राहु काल और सर्वार्ध सिद्धि योग.
हिन्दू धर्म के अनुसार गुरुवार भगवान विष्णु को समर्पित है. इसके साथ ही यह दिन भगवान बृहस्पति का तो है ही. इस दोनों भगवान की पूजा की जाती है. भगवान विष्णु और बृहस्पति के पूजन से घर में सुख-समृद्धि आती है और कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होता है. आज आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है. इस समय पितृपक्ष भी चल रहा है.
पितृपक्ष में तर्पण का विशेष महत्व है. देशभर के लोग अपने पूर्वजों को इस माह में 15 तिथि तक जल से अर्घ्य देंगे. इससे मनुष्य अपने पितृ ऋण से उतीर्ण होते हैं. पर सबसे महत्वूर्ण बात यह है कि आज का दिन शुभ है या अशुभ है यह जानना जरूरी है. यदि आप कोई शुभ काम करने जा रहे हैं तो आपको यह जानना होगा किस समय शुभ है किस समय अशुभ है, किस समय का मुहूर्त उत्तम है. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की दशा.