NEWS PR DESK- 16 September 2025: आज आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है. आज पितृपक्ष के दशमी तिथि का श्राद्ध व तर्पण किया जाएगा. पितृपक्ष और मंगलवार का संयोग अत्यंत शुभ और प्रभावशाली माना गया है. मंगलवार का व्रत रखकर हनुमानजी की पूजा करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. पंचांग से जानें आज के मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, चौघड़िया, राहुकाल आदि.
आज आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है. साथ ही आज आर्द्रा नक्षत्र, वरीयान योग, वणिज करण, मंगलवार का दिन और उत्तर का दिशा शूल है. पितृपक्ष की दशमी तिथि और हनुमानजी की पूजा का संबंध शास्त्रों में विशेष रूप से लाभकारी बताया गया है.
पितृपक्ष की दशमी तिथि पर श्राद्ध करने के साथ हनुमानजी की आराधना करने से पितरों की कृपा और हनुमानजी का आशीर्वाद एक साथ प्राप्त होता है. पितृपक्ष की दशमी तिथि को उन लोगों का श्राद्ध किया जाता है, जिनका देहांत दशमी तिथि को हुआ हो. साथ ही मंगलवार के दिन हनुमानजी का व्रत और पूजा अर्चना करने के साथ चोला अर्पित करने से हनुमानजी का विशेष कृपा प्राप्त होती है.