आज के पंचांग में जाने शुभ और अशुभ मुहूर्त इस समय ना करें यह काम

Rajan Singh

NEWS PR DESK- 21 September 2025: आज साल का अंतिम सूर्य ग्रहण और सर्व पितृ अमावस्या है. सूर्य ग्रहण रात के समय में लगेगा. सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले लगता है. सर्व पितृ अमावस्या पर पितरों का विसर्जन होता है. इसके साथ ही पितृ पक्ष का समापन होता है. आज शाम पितरों के लिए दीपक भी जलाएं. आज आश्विन कृष्ण अमावस्या तिथि, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, चतुष्पाद करण, शुभ योग है. सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 09:32 ए एम से पूरे दिन है. पंचांग से जानते हैं सूर्य ग्रहण समय, शुभ मुहूर्त आदि.

आज आंशिक सूर्य ग्रहण रात में लगने वाला है. आज आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, चतुष्पाद करण, शुभ योग, पश्चिम का दिशाशूल और सिंह राशि का चंद्रमा है. आज सूर्य ग्रहण रात में 10:59 बजे लगेगा. इस सूर्य ग्रहण का समापन कल सोमवार को तड़के 3:23 बजे होगा. यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इस वज​ह से इसका सूतक काल नहीं होगा. ऐसे में आप अमावस्या का स्नान-दान बेफिक्र हो कर करें.

आज के दिन रविवार व्रत है, जिसमें सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं और पूजा करते हैं. आज सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 09:32 ए एम से पूरे दिन है, जिसमें किए गए कार्य सफल सिद्ध होते हैं. जो लोग रविवार व्रत हैं, वे नमक का सेवन न करें. कुंडली के सूर्य दोष को दूर करने के लिए आज लाल रंग के कपड़े, लाल फूल, लाल रंग के फल, केसर, गुड़, घी, गेहूं आदि का दान करें. सूर्य के मजबूत होने से धन, धान्य बढ़ता है, रोग मिटता है और पिता से संबंध मजबूत होते हैं. सरकार या राजनीति में बड़ा पद मिलता है

Share This Article