आज के पंचांग में जाने शुभ मुहूर्त इस समय ना करें यह काम

Rajan Singh

NEWS PR DESK- आज का पंचांग हमारे हिन्दू धर्म में किसी भी महत्वपूर्ण कार्य को करने से पूर्व शुभ मुहूर्त का निर्धारण किया जाता है, चाहे वह नया व्यवसाय आरंभ करना हो, विवाह जैसे शुभ कार्य हों, या विशेष त्योहार, व्रत, उत्सव और समारोह. आइए, आज ज्योतिषाचार्य से 13 जुलाई 2025 के पंचांग की तिथि के सभी शुभ मुहूर्त और अशुभ समय के बारे में जानते हैं.

आज सावन का तीसरा दिन है. आज रविवार व्रत के साथ सूर्य पूजा होगी. आज दोपहर में भद्रा लगेगी और शाम से रोग पंचक है. पंचांग के अनुसार, आज सावन कृष्ण द्वितीया तिथि, श्रवण नक्षत्र, प्रीति योग, वणिज करण है. आज पश्चिम का दिशाशूल और मकर राशि का चंद्रमा है।

भद्रा दोपहर में 01:26 पी एम लगेगी, जिसका वास पाताल में होगा. उसके बाद शाम 06:53 पी एम से भद्रा का वास धरती पर होगा. शाम 06:53 पी एम से भद्रा में कोई शुभ काम नहीं होगा. 06:53 पी एम से ही पंचक लगेगा. रविवार को लगने वाला पंचक रोग पंचक कहलाता है. इसे अशुभ माना गया है.

Share This Article