वरूथिनी एकादशी आज, पूरे दिन पंचक, विष्णु पूजा से मिलेगा मोक्ष, जानें मुहूर्त, राहुकाल

Patna Desk

NEWS PR DESK- आज वैशाख कृष्ण षष्ठी एकादशी, शतभिषा नक्षत्र, ब्रह्म योग, बालव करण, कुंभ राशि में चंद्रमा है. विष्णु पूजा में पीले फूल, तुलसी के पत्ते, हल्दी, पंचामृत, धूप, दीप, गंध, नैवेद्य आदि का उपयोग करें. यदि आपका गुरु कमजोर है तो आपको अपने गुरुजनों की सेवा करनी चाहिए. वैदिक पंचांग से जानते हैं आज का मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, पचंक, राहुकाल, दिशाशूल, चौघड़िया आदि.

आज की तिथि- एकादशी – 02:32 पी एम तक, उसके बाद द्वादशी.आज का नक्षत्र- शतभिषा – 10:49 ए एम तक, फिर पूर्व भाद्रपदआज का करण- बालव – 02:32 पी एम तक, कौलव – 01:12 ए एम, अप्रैल 25 तक, उसके बाद तैतिलआज का योग- ब्रह्म – 03:56 पी एम तक, फिर इन्द्रआज का पक्ष- कृष्णआज का दिन- गुरुवारचंद्र राशि- कुंभ- 03:26 ए एम, अप्रैल 25 तक, फिर मीनपंच​क: पूरे दिन

एकादशी के मुहूर्त और पारण
ब्रह्म मुहूर्त: 04:19 ए एम से 05:03 ए एमअभिजीत मुहूर्त: 11:53 ए एम से 12:46 पी एमविजय मुहूर्त: 02:30 पी एम से 03:23 पी एमनिशिता मुहूर्त: 11:57 पी एम से 12:41 ए एम, अप्रैल 25अमृत काल: 25 अप्रैल को 01:32 ए एम से 03:00 ए एमवरुथिनी एकादशी पारण समय: कल, 05:46 ए एम से 08:23 ए एम तक

दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
शुभ-उत्तम: 05:47 ए एम से 07:25 ए एमचर-सामान्य: 10:41 ए एम से 12:19 पी एमलाभ-उन्नति: 12:19 पी एम से 01:58 पी एमअमृत-सर्वोत्तम: 01:58 पी एम से 03:36 पी एमशुभ-उत्तम: 05:14 पी एम से 06:52 पी एम

Share This Article