NEWS PR DESK- 19 September 2025: आज शुक्रवार को 5 शुभ संयोग बने हैं. आज शुक्र प्रदोष, मासिक शिवरात्रि, शुक्रवार व्रत, सिद्ध योग और साध्य योग है. शाम में प्रदोष पूजा और देर रात शिवरात्रि पूजा होगी. आज आश्विन कृष्ण त्रयोदशी तिथि, अश्लेषा नक्षत्र, गर करण, सिद्ध योग, पश्चिम का दिशाशूल है. रात में भद्रा है. आज के पंचांग से देखें पूरे दिन के शुभ मुहूर्त और अशुभ समय.
आज शुक्र प्रदोष, मासिक शिवरात्रि, शुक्रवार व्रत, सिद्ध योग और साध्य योग का सुंदर संयोग है. आज आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि, अश्लेषा नक्षत्र, गर करण, सिद्ध योग, पश्चिम का दिशाशूल और कर्क राशि का चंद्रमा है. आज शुक्र प्रदोष और शिवरात्रि व्रत रखने से शिव कृपा प्राप्त होगी।
दुख मिटेंगे और संकट टलेंगे. शुक्र प्रदोष की पूजा का मुहूर्त शाम 06:21 बजे से लेकर रात 8:43 बजे तक है. वहीं आश्विन शिवरात्रि पूजा का निशिता मुहूर्त देर रात 11 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 38 मिनट तक है. आज पितृ पक्ष की त्रयोदशी श्राद्ध भी है. इसमें जिन लोगों का निधन त्रयोदशी तिथि पर हुआ होता है, उनके लिए तर्पण और श्राद्ध होता है.