आज के पंचांग में जाने शुभ और अशुभ मुहूर्त इस समय ना करें यह काम

Rajan Singh

NEWSPR DESK- 20 october 2025: आज देशभर में धूमधाम से दिवाली का पर्व मनाया जाएगा और घर-घर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा अर्चना की जाएगी. यह पर्व सिखाता है कि अंधकार चाहे कितना भी गहरा क्यों न हो, एक दीपक भी उसे मिटा सकता है. पंचांग से जानें दिवाली का शुभ मुहूर्त और अशुभ समय

आज के शुभ योग और मुहूर्त 20 अक्टूबर 2025
ब्रह्म मुहूर्त: 04:44 ए एम से 05:34 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:43 ए एम से 12:28 पी एम
विजय मुहूर्त: 01:59 पी एम से 02:45 पी एम
गोधूलि मुहूर्त: 05:46 पी एम से 06:12 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:41 पी एम से, 12:31 ए एम, 21 अक्टूबर

शिववास: श्मशान में – 03:44 पी एम तक, उसके बाद गौरी के साथ.

आज के अशुभ मुहूर्त 20 अक्टूबर 2025
राहुकाल: 07:50 ए एम से 09:15 ए एम
यमगण्ड: 10:40 ए एम से 12:06 पी एम
आडल योग: 06:25 ए एम से 08:17 पी एम
गुलिक काल: 01:31 पी एम से 02:56 पी एम
दुर्मुहूर्त: 12:28 पी एम से 01:14 पी एम
दिशाशूल: पूर्व

Share This Article