आज के पंचांग में जाने शुभ और अशुभ मुहूर्त इस समय ना करें यह काम

Rajan Singh

NEWS PR DESK- 24 October 2025 आज का पंचांग: आज शुक्रवार व्रत और लक्ष्मी पूजा है. पंचांग अनुसार, आज कार्तिक कृष्ण तृतीया तिथि, अनुराधा नक्षत्र, तैतिल करण, शुक्ल पक्ष और वृश्चिक राशि में चंद्रमा है. आज पश्चिम का दिशाशूल है. शुक्रवार वास्तव में सुख, संपत्ति, प्रेम, भोग और सौंदर्य का दिन माना गया है. यह दिन धन की देवी और विष्णुप्रिये मां लक्ष्मी और असुरों के गुरु शुक्राचार्य तथा ग्रहों में शुक्र ग्रह का होता है. दरअसल मां लक्ष्मी और शुक्राचार्य, ऋषि भृगु की संतान होने के कारण भाई-बहन जैसे माने जाते हैं.

आज के शुभ योग और मुहूर्त 24 अक्टूबर 2025
ब्रह्म मुहूर्त: 04:46 ए एम से 05:37 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:43 ए एम से 12:28 पी एम
विजय मुहूर्त: 01:58 पी एम से 02:43 पी एम
गोधूलि मुहूर्त: 05:43 पी एम से 06:08 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:40 पी एम से, 12:31 ए एम, 25 अक्टूबर
रवि योग: 06:28 ए एम से 06:48 ए एम
सर्वार्थ सिद्धि योग: पूरे दिन

आज के अशुभ मुहूर्त 13 अक्टूबर 2025
राहुकाल: 10:41 ए एम से 12:05 पी एम
यमगण्ड: 02:54 पी एम से 04:18 पी एम
विडाल योग: 06:48 ए एम से 06:28 ए एम, 25 अक्टूबर
गुलिक काल: 07:52 ए एम से 09:16 ए एम
दुर्मुहूर्त: 08:43 ए एम से 09:28 ए एम
दिशाशूल: पश्चिम

Share This Article