NEWS PR DESK- आज का पंचांग 1 November 2025: देवउठनी एकादशी आज रवि योग में है. आज से चातुर्मास खत्म है क्योंकि भगवान विष्णु योग निद्रा से बाहर आए हैं. पूरे दिन चोर पंचक और रात में भद्रा है. देवउठनी एकादशी की पूजा शुभ-उत्तम मुहूर्त में करें. पंचांग अनुसार, आज कार्तिक शुक्ल दशमी तिथि, शतभिषा नक्षत्र, गर करण, ध्रुव योग है. पंचांग से जानें दिनभर के शुभ मुहूर्त और भद्रा समय.
आज के मुहूर्त और शुभ योग
ब्रह्म मुहूर्त: 04:50 ए एम से 05:41 ए एम
रवि योग: 06:33 ए एम से 06:20 पी एम
अमृत काल: 11:17 ए एम से 12:51 पी एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:42 ए एम से 12:27 पी एम
विजय मुहूर्त: 01:55 पी एम से 02:39 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:39 पी एम से 12:31 ए एम, नवम्बर 02
देवउठनी एकादशी पूजा मुहूर्त: 07:56 ए एम से 09:19 ए एम तक
देवउठनी एकादशी पारण: 2 नवंबर, दोपहर 01:11 बजे से 03:23 बजे तक
आज के अशुभ समय
गुलिक काल- 06:33 ए एम से 07:56 ए एम
राहुकाल- 09:19 ए एम से 10:42 ए एम
यमगण्ड- 01:27 पी एम से 02:50 पी एम
दुर्मुहूर्त- 06:33 ए एम से 07:17 ए एम, 07:17 ए एम से 08:01 ए एम
चोर पंचक- पूरे दिन