आज के पंचांग में जाने शुभ और अशुभ मुहूर्त इस समय ना करें यह काम

Rajan Singh

NEWSPR DESK- आज का पंचांग 7 November 2025: आज शुक्रवार व्रत और लक्ष्मी पूजा का दिन है. पंचांग के अनुसार, आज मार्गशीर्ष कृष्ण द्वितीया तिथि, रोहिणी नक्षत्र, गर करण, परिघ योग और वृषभ राशि में चंद्रमा है. आज के दिन पश्चिम का दिशाशूल है.

इस दिशा में यात्रा करना वर्जित है. अतिआवश्यक कार्यों में ज्योतिष उपायों को करके जाया जा सकता है. रात में 09:16 बजे से भद्रा लगेगी, जिसक वास स्वर्ग में होगा. आज शुक्रवार व्रत है. दिनभर उपवास करें और शाम को प्रदोष काल में माता लक्ष्मी की पूजा करें. ​

आज के शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त: 04:53 ए एम से 05:45 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:43 ए एम से 12:26 पी एम
विजय मुहूर्त: 01:54 पी एम से 02:37 पी एम
अमृत काल: 09:44 पी एम से 11:09 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:39 पी एम से 12:31 ए एम, नवम्बर 08

आज के अशुभ समय
गुलिक काल- 07:59 ए एम से 09:21 ए एम
राहुकाल- 10:43 ए एम से 12:05 पी एम
यमगण्ड- 02:48 पी एम से 04:10 पी एम
दुर्मुहूर्त- 08:48 ए एम से 09:32 ए एम, 12:26 पी एम से 01:10 पी एम
भद्रा- 09:16 पी एम से 06:38 ए एम, नवम्बर 08
भद्रा का वास- स्वर्ग में
दिशाशूल- पश्चिम

Share This Article