आज के पंचांग में जाने शुभ और अशुभ मुहूर्त इस समय ना करें यह काम

Rajan Singh

NEWSPR DESK- आज का पंचांग 13 November 2025: आज गुरुवार व्रत और विष्णु पूजा का दिन है. पंचांग के अनुसार आज मार्गशीर्ष कृष्ण नवमी तिथि, मघा नक्षत्र, तैतिल करण, ब्रह्म योग, दक्षिण का दिशाशूल और सिंह राशि का चंद्रमा है. जो लोग आज गुरुवार का व्रत हैं, वे सुबह में ब्रह्म योग और शुभ-उत्तम मुहूर्त 06:42 ए एम से 08:03 ए एम के बीच पूजा कर लें. इसमें सबसे पहले भगवान विष्णु और देव गुरु बृहस्पति की पूजा करें. उनको अक्षत्, हल्दी, तुलसी के पत्ते, पंचामृत, धूप, दीप, फूल, माला, फल आदि अर्पित करें. उसके बाद गुड़े और चने की दाल का भोग लगाएं.

आज के शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त: 04:56 ए एम से 05:49 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:44 ए एम से 12:27 पी एम
विजय मुहूर्त: 01:53 पी एम से 02:36 पी एम
अमृत काल: 05:08 पी एम से 06:48 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:39 पी एम से 12:32 ए एम, नवम्बर 14

आज के अशुभ समय
यमगण्ड- 06:42 ए एम से 08:03 ए एम
गुलिक काल- 09:24 ए एम से 10:44 ए एम
दुर्मुहूर्त- 10:18 ए एम से 11:01 ए एम, 02:36 पी एम से 03:19 पी एम
राहुकाल- 01:26 पी एम से 02:47 पी एम
दिशाशूल- दक्षिण

Share This Article