NEWSPR DESK- आज का पंचांग 16 November 2025: आज वृश्चिक संक्रांत, रविवार व्रत, सूर्य पूजा और उत्पन्ना एकादशी पारण है. आज मार्गशीर्ष कृष्ण द्वादशी तिथि, हस्त नक्षत्र, कौलव करण, विष्कम्भ योग बना है. इनके आलावा सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और द्विपुष्कर योग भी है. वृश्चिक संक्रांति पर स्नान के बाद सूर्य की वस्तुओं का दान करें. उत्पन्ना एकादशी पारण दोपहर में होगा. आज के पंचांग से देखें दिनभर के मुहूर्त.
आज के मुहूर्त और शुभ योग
ब्रह्म मुहूर्त: 04:58 ए एम से 05:51 ए एम
सर्वार्थ सिद्धि योग: 06:45 ए एम से 02:11 ए एम, नवम्बर 17
अमृत सिद्धि योग: 06:45 ए एम से 02:11 ए एम, नवम्बर 17
अभिजीत मुहूर्त: 11:44 ए एम से 12:27 पी एम
विजय मुहूर्त: 01:53 पी एम से 02:36 पी एम
अमृत काल: 07:32 पी एम से 09:18 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:40 पी एम से 12:33 ए एम, नवम्बर 17
द्विपुष्कर योग: 02:11 ए एम, नवम्बर 17 से 04:47 ए एम, नवम्बर 17
आज के अशुभ समय
गुलिक काल- 02:46 पी एम से 04:07 पी एम
दुर्मुहूर्त- 04:01 पी एम से 04:44 पी एम
राहुकाल- 04:07 पी एम से 05:27 पी एम
यमगण्ड- 12:06 पी एम से 01:26 पी एम
दिशाशूल- पश्चिम