News PR Live
आवाज जनता की

अररिया में पंचायत चुनाव: रानीगंज प्रखंड में कल वोटिंग, जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने की बूथों की समीक्षा

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में अररिया के रानीगंज प्रखंड के लिए कल वोटिंग होगी। वोटिंग कल सबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक चलेगी। इसी कड़ी में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक हृदय कान्त द्वारा संयुक्त रूप से रानीगंज प्रखंड प्रांगण में गश्ती दल, सेक्टर दंडाधिकारी एवं कलस्टर दंडाधिकारी के साथ ब्रीफिंग बैठक आहूत की गई।

इस बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) ने प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारीयों को पंचायत चुनाव संपन्न कराने में अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का निर्वाहन ससमय सफलतापूर्वक स्वच्छ एवं निष्पक्ष तरीके से करने की बात कही। इसके साथ ही शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न करवाने तथा ईवीएम एवं मतपेटी को अररिया बाजार समिति मतगणना केंद्र काउंटर पर जामा कराने को लेकर कई जरूरी निर्देश दिए।

- Sponsored -

- Sponsored -

उन्होंने कहा कि मतदान की तिथि को सेक्टर प्रबंधन एवं स्वच्छ निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान के दिन सेक्टर वार प्रतिनियुक्त सेक्टर दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष संचालित है। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06453 222 309 है। मतदान प्रक्रिया की विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखने एवं मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने की सूचना समय पर देने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन निश्चित रूप से सभी मतदान कर्मियों एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी करंगे।

रानीगंज प्रखंड में कुल 30 पंचायत हैं जिसके अंतर्गत 224 मूल मतदान केंद्र तथा 37 सहायक मतदान केंद्र हैं इस प्रकार कुल 461 मतदान केंद्र हैं। जिसमें एक चलंत मतदान केंद्र बनाया गया है। कुल मतदान केंद्र भवनों की संख्या 228 है। रानीगंज प्रखंड हेतु 265 पीसीसीपी दल का गठन किया गया है। इस प्रखंड में पंचायत आम चुनाव के स्वच्छ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। बैठक में अपर समाहर्ता अनिल कुमार ठाकुर, विकास आयुक्त मनोज कुमार एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.