भागलपुर : पंचायत चुनाव में रंजिश, अपराधियों ने पंच पद के प्रत्याशी को मारी गोली, सिर में फंसी दो गोली

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में पंचायत चुनाव में रंजिश देखने को मिली है। यहां अपराधियों ने पंच पद के प्रत्याशी अखलेश्वर मण्डल को गोली मार दी है। घटना नौगछीया के खरीक थाना क्षेत्र की है। यहां अपराधियों ने नवादा खरिक के रहने वाले पंच पद के प्रत्याशी अखलेश्वर मण्डल को अपराधियों ने दो गोली मार कर बुरी तरह घायल कर दिया ह। बताया जा रहा है कि चुनावी रंजिम में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां 3 नवम्बर को मतदान हुआ है और अभी परिणाम की घोषणा भी नहीं हो पाई है। ऐसे में पंच पद के प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या की कोशिश की गई है। सूत्रों की माने तो अखलेश्वर मण्डल को कन्हाई मण्डल एवम संगम कुमार मण्डल ने अकेला पाकर उसके सिर में दो गोली मारी और चलते बने, अभी अखलेश्वर मण्डल का इलाज मायागंज में चल रहा है, एक गोली निकाल लिया गया है परन्तु और एक गोली अभी भी अटका हुआ है।

Share This Article