घूस लेते पकड़े गये पंचायत सचिव : हजारीबाग में ACB की टीम ने उदित नाराण को किया गिरफ्तार, रिश्वत के तौर पर ले रहे थे 5 हजार रुपये

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। हजारीबाग में एसीबी की टीम ने घूस लेते पंचायत सचिव उदित नारायण को गिरफ्तार किया है। वो 5 हजार रुपेय घूस लेते रंगेहाथ पकड़े गये हैं। एसीबी को उनके खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसकी जांच की गई तो सही पाया। फिर टीम ने उदित नारायण को ट्रैफ कर गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि झारखंड में ACB की टीम लगातार एक्टिव है। एसीबी की टीम पूरे झारखंड प्रतिदिन अलग अलग जिलों में छापेमारी कर रही है। गुरुवार को भी दुमका ACB ने देवघर बिजली विभाग में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया था। टीम ने उन्हें रिश्वत के तौर पर 4 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा था। उससे एक दिन पहले एसीबी ने खूंटी जिला में छापेमारी कर थाना प्रभारी विक्की ठाकुर को दस हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था. खूंटी में पहले भी महिला थाना प्रभारी मीरा सिंह को घूस लेते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. एसीबी की टीम ने इस वर्ष 40 से अधिक लोगों को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. राजधानी समेत कई जिलों में पुलिसकर्मी लगातार घूस लेते हुए पकड़े जा रहे हैं। इसके बाद भी पुलिस के द्वारा पीड़ित लोगों से पैस मांगे जाने पर कोई कमी नहीं आ रही है।

Share This Article