NEWSPR डेस्क। पूर्णिया पंचायत चुनाव के पहले दिन ही बनमनखी प्रखंड में प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खुलती नजर आई। प्रखंड के मोहनिया चकला पंचायत में मात्र 2 कॉन्स्टेबल के ऊपर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी देखी गई। कुव्यवस्था की वजह से सबसे अधिक परेशानी महिला मतदाताओं को उठानी पड़ी।
जिउतिया में उपवास कर रही महिलाओं को लंबी कतार का सामना करना पड़ रहा था। मतदान की प्रक्रिया काफी धीमी रहने की वजह से कतार लंबी होती चली गई। मतदाता एक दूसरे से धक्का-मुक्की करते नजर आए। सुरक्षा के लिए होमगार्ड और ग्राम रक्षा दल के जवानों को तैनात किया गया था। वहीं मतदान के दौरान महिला सुरक्षा कर्मी भी नदारद दिखी।
बता दें कि आज पूर्णिया पंचायत चुनाव के पहले दिन ही बनमनखी प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर मतदान चल रहा। इसके साथ ही बिहार के कई जिलों में आज मतदान की प्रक्रिया चल रही है।
पूर्णिया संवाददाता पारस सोनी