भागलपुर: छठे चरण का पंचायत चुनाव नवगछिया खरीफ में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू, एसपी ने लिया सभी बूथों का जायजा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के नवगछिया में छठे चरण के पंचायत चुनाव के लिए मतदान का कार्य शुरू हो गया है। मतदाता वोट देने केंद्रों पर पहुंचकर मतदान का कार्य कर रहे हैं। नवगछिया के खगड़ा पंचायत मध्य विद्यालय में भी मतदाताओं के आने का सिलसिला जारी है और लोग अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं। वहीं मतदाताओं का कहना है कि इस बार विकास को लेकर मतदान किया जा रहा है, और जो विकास करें ऐसे प्रतिनिधि को चुनने के लिए लोग वोट कर रहे हैं।

उच्च माध्य विद्यालय तेतरी के मतदान संख्या पचासी(85) पर सुबह से ही ईवीएम खराब होने के कारण मतदान का कार्य बाधित है। वहीं काफी संख्या में मतदाता लाइन में खड़े हैं। मतदान कर्मी ईवीएम को ठीक करने के प्रयास में जुटे हुए हैं, लेकिन ईवीएम ठीक नहीं होने के कारण 1 घंटे से का कार्य बाधित है। मतदाता परेशान है।

नवगछिया और खरीक प्रखंड में मतदान चल रहा है। वही सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक नवगछिया के द्वारा सुबह से ही मतदान केंद्रों का जायजा लेकर सुरक्षा के इंतजाम की मोनेटरिंग कर रहे हैं। बूथों पर मोबाइल नहीं ले जाने की हिदायत दी जा रही है। वही पुलिस अधीक्षक कहना है कि सुरक्षा को लेकर इंतजाम किया गए हैं।

भागलपुर से शयामानंद सिंह की रिपोर्ट

Share This Article