पटना जंक्शन पर गुरुवार शाम को बम होने की सूचना मिलने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे के वरीय अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे।
राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), और डॉग स्क्वायड ने पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बम निरोधक दस्ते को भी सतर्क कर दिया गया है। तलाशी अभियान के दौरान पुलिस यात्रियों में किसी भी तरह की अफवाह या दहशत फैलने से बचाने के लिए विशेष सतर्कता बरत रही है, ताकि भगदड़ जैसी स्थिति पैदा न हो।