बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद के आवास में आग लगने से अफरा-तफरी, मौके पर पहुंचीं तीन दमकल गाड़ियां

Puja Srivastav

NEWS PR डेस्क : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के दिल्ली स्थित सरकारी आवास में आग लगने की घटना सामने आई। सुबह लगभग 8 बजकर 5 मिनट पर मदर क्रिसेंट रोड पर स्थित कोठी से आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिली। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं, जिनकी मदद से आग को समय रहते बुझा लिया गया। फिलहाल हालात पूरी तरह नियंत्रण में बताए जा रहे हैं।

दिल्ली की राजधानी के चाणक्यपुरी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद रविशंकर प्रसाद के सरकारी आवास में आग लगने की घटना सामने आई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग सक्रिय हुआ और तीन फायर टेंडर तुरंत मौके पर भेजे गए। दमकल कर्मियों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आग को काबू में कर लिया। वहीं, दिल्ली पुलिस की फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर आग लगने के कारणों की बारीकी से जांच कर रही है।

सुबह लगभग 8 बजकर 5 मिनट पर अग्निशमन विभाग को मदर क्रिसेंट रोड स्थित एक कोठी में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने बिना देर किए तीन दमकल वाहनों को मौके के लिए रवाना किया। घटनास्थल पर पहुंचने पर सामने आया कि यह कोठी भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद का सरकारी आवास है। दमकल कर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए आग को फैलने से रोका और उसे नियंत्रित करने की कार्रवाई शुरू की। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह करीब 8:35 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया और हालात अब सामान्य हैं।

आग आवास के एक कमरे में रखे फर्नीचर तक सीमित थी। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग लगते ही घर में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। दिल्ली पुलिस की फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद रहकर आग के स्रोत और उसके कारणों की विस्तृत जांच कर रही है।

इस संबंध में सब फायर ऑफिसर सुरेश एम ने बताया कि आग की सूचना मिलने के बाद दमकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि आग एक कमरे तक सीमित थी, कारणों का अभी पता नहीं चल सका है और जांच जारी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि घटना में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं है।

Share This Article