NEWSPR डेस्क | पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंदिरी नाला के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क किनारे करीब तीन माह का भ्रूण बरामद किया गया। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
मौके पर मौजूद डायल 112 की महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि आसपास के क्षेत्र की जांच की गई है। पास स्थित एक अस्पताल में भी पूछताछ की गई, लेकिन अस्पताल प्रबंधन और कर्मियों ने किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि भ्रूण को किसने और किन परिस्थितियों में वहां छोड़ा।
घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश और चिंता का माहौल है। स्थानीय समाजसेवी महिला रूपा देवी ने इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस तरह का कार्य महापाप है। तीन माह के भ्रूण को सड़क पर इस तरह छोड़ देना बेहद अमानवीय है। अगर किसी कारणवश ऐसा किया गया, तो उसे ऐसी जगह रखा जाना चाहिए था, जिससे किसी को कोई परेशानी या खतरा न हो।
पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी।