पूर्व जिला पार्षद रिंकू सिंह के परिजन से मिले पप्पू यादव, सरकार से की सीबीआई जांच की मांग, कहा- सरकार असमर्थ है तो उनकी पार्टी कोर्ट में करेगी पीआईएल दायर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूर्व जिला पार्षद रिंकू सिंह के हत्या के बाद पीड़ित परिजन से मिलने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव उनके घर सरसी पहुँचे हैं। उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और इस घटना की सीबीआई जाँच की माँग की है। उन्होंने पक्ष विपक्ष दोनो पर माफियाओं का साथ देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब तक मंत्री लेसी सिंह निर्दोष साबित नहीं होती तब तक उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

पप्पू यादव ने कहा कि पूर्व जिला पार्षद विश्वजीत सिंह उर्फ रिंकू सिंह की हत्या अपराधी और पुलिस की गठजोड़ से हुई है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि थाना प्रभारी के मोबाइल का सीडीआर निकाला जाए। जिससे पता चल जाएगा किससे बात हुई और किसका दबाब था।

उन्होंने कहा कि सरकार अगल मामले की सीबीआई जांच नहीं कराती है। तो उनकी पार्टी कोर्ट में पीआईएल दायर करेगी और इस परिवार को इंसाफ दिलाएगी।

पूर्णिया संवादाता पारस सोना

Share This Article