स्कूल फीस को लेकर अभिभावकों ने किया विरोध, प्रशासन ने कहा ये

PR Desk
By PR Desk

कोरोनकाल में स्कूल बंद रहने के कारण अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के बीच स्कूल फीस का विवाद अब तूल पकड़ने लगा है, स्कूल जहाँ विभिन्न हथकंडो के सहारे फीस वसूली में लगा है। वहीं ऑनलाइन क्लास के माध्यम से स्कूल के छात्रों को अब प्रताड़ित भी करने लगा है। बुधवार को बोकारो के संतजेवीर विद्यालय कारगुजारी के वजह से अभिभावक संघ ने विद्यालय पहुँच कर अपना विरोध जताया। जिसके बाद प्रशासन ने विद्यालय के प्रिंसीपल के साथ अभिभवकों की अपनी मौजूदगी में बैठक कराकर मामले को शांत कराया।

वहीं अभिभावकों का आरोप है कि बिना किसी अनुमति के विद्यालय प्रबंधन बढ़ी हुई स्कूल फीस की वसूली कर रहा है। वहीं ऑनलाइन क्लास के माध्यम से बच्चों पर फीस जमा करने का दबाब बना रहा है। ऐसे ही एक छात्र के पिता ने बताया कि उनके बच्चे का ऑनलाइन क्लास के लिंक से नाम हटा दिया है और उस धमकी दी गई है कि उसने फीस जमा नहीं किया तो, उसे एग्जाम में बैठने भी नहीं दिया जाएगा, यानि फीस वसूली के लिए बच्चों को मानसिक अवसाद की ओर धकेलने का भी पूरा इंतज़ाम भी विद्यालय प्रबंधन ने कर रखा है।

विद्यालय प्रबंधन के साथ प्रशानिक अधिकारियों की मौजूदगी में स्कूल प्रिंसिपल ने अभिभावकों को भरोसा दिया कि वर्ष 2019 के आधार पर ही स्कूल फीस की वसूली होगी और जिस किसी अभिभावक ने बढ़ी हुई फीस जमा की है, उनके पैसे को आगे एडजस्ट कर दिया जाएगा। अभिभवक संघ विद्यालय के इस फैसले से सन्तुष्ट नज़र आया, वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने फीस की वजह से बच्चों को प्रताड़ित ना करने की शख्त हिदायत विदयालय प्रबन्धन को दी।

बोकारो से शशिकांत की रिपोर्ट       

Share This Article